Jasprit Bumrah इतिहास रचने से 6 विकेट दूर,मेलबर्न टेस्ट में तोड़ सकते हैं कई महान गेंदबाजों के महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Dec 19 2024 10:56 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia Melbourne Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Test Wickets) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने सीरीज में खेले गए पहले 3 टेस्ट मैच में 21 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में बुमराह के पास अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

कपिल देव को पछाड़ने का मौका

बुमराह अगर इस मैच में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। बुमराह ने अभी तक खेले गए 43 टेस्ट की 83 पारियों में 194 विकेट लिए हैं। बुमराह मेलबर्न में इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा (44 मैच) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। 

वहीं बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 50वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था। 

इशांत को पछाड़ने से 3 विकेट दूर

बुमराह ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 202 मैच की 240 पारियों में 432 विकेट लिए हैं। अगर वह 3 विकेट हासिल कर लेते हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इशांत शर्मा को पछाड़कर नौंवे नंबर पर आ जाएंगे। इशांत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 199 मैच की 280 पारियों में 434 विकेट लिए हैं।  

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट

बुमराह अगर 5 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक रविचंद्रन अश्विन, नाथन लियोन, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। बुमराह ने  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 33 टेस्ट की 63 पारियों में 145 विकेट लिए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि मेलबर्न में बुमराह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। यहां उन्होंने दो टेस्ट मैच की चार पारियों में 15 विकेट लिए हैं, जिसमें 33 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें