India vs New Zealand 5th T20I: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शनिवार (31 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने 17 गेंदों में 247.06 की स्ट्राईक रेट से 42 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के जड़े। वह टी-20 इंटनरेशनलम में डेथ ओवरों में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके अब 186.93 की स्ट्राईक रेट से 1030 रन हो गए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड मिलर हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में डेथ ओवरों में 179.92 की स्ट्राईक रेट से 986 रन बनाए हैं।
हालांकि गेंदबाजी में वह खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने दो ओवर में बिना कोई विकेट लिए 15 रन दिए।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 46 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 4-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ईशान किशन 103 रन, सूर्यकुमार यादव 63 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड 19.4 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट हुई। फिन एलन ने 80 रन, रचिन रविंद्र ने 30 रन और डेरिल मिचेल ने 26 रन बनाए।
भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट और अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए।