जसप्रीत बुमराह के बाद अब टीम इंडिया का ये खिलाड़ी इलाज के लिए जाएगा इंग्लैंड

Updated: Tue, Oct 01 2019 22:54 IST
Twitter

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी पीठ के इलाज के लिए बुधवार को युनाइटेड किंग्डम (यूके) के लिए रवाना होंगे। पांड्या उसी विशेषज्ञ से अपना इलाज कराएंगे जिसने 2018 और 2019 में उनका इलाज किया था।

 

पांड्या तीसरी बार अपनी पीठ का इलाज कराने यूके जा रहे हैं। उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में पीठ में समस्या हुई थी।

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि पांड्या इंग्लैंड के विशेषज्ञ से पीठ के मसले को लेकर चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि इसकी सर्जरी होनी है या ठीक होने के लिए दवाइयां काफी हैं।

उन्होंने कहा, "विश्व कप के बाद से पांड्या ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अपनी फिटनेस पर काम किया है। लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में उन्हें पीठ में समस्या हुई थी। वह कल (बुधवार) को जा रहे हैं और विशेषज्ञ से बात करेंगे कि सर्जरी की जरूरत है या नहीं।"

उन्होंने कहा, "विशेषज्ञ पांड्या को समझते हैं क्योंकि वह कई वर्षो से एक-दूसरे को जानते हैं। यहां तक कि जब हम विश्व कप खेल रहे थे तब वह उस डॉक्टर के पास गए थे। आपको इस बात को समझना होगा कि हर खिलाड़ी शीर्ष स्तर पर 100 फीसदी फिट नहीं हो सकता। उनको कुछ न कुछ समस्या रहती है। उनकी मदद करने के लिए फिजियो है, लेकिन एक समय के बाद आपको कुछ कदम उठाने पड़ते हैं।"

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं। अपनी चोट ठीक कराने के लिए वह भी यूके गए हैं।

बुमराह की स्थिति पर उन्होंने कहा, "वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं, लेकिन हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए हमने उन्हें यूके भेजा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें