SMAT 2024: हार्दिक ने परवेज को दिन में दिखा दिए तारे, एक ओवर में जड़ दिए 4 छक्के, देखें Video
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बल्ला जमकर बोल रहा है। इसकी झलक उन्होंने एक बार फिर दिखाई। उन्होंने बड़ौदा की तरफ से त्रिपुरा के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
ऑलराउंडर हार्दिक ने लगातार दूसरे मैच में एक ओवर में 4 छक्के लगाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की मदद से बड़ौदा ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।
इस मैच में त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन का स्कोर बनाया। मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने मैच को 11.2 ओवर में 3 विकेट खोकर और 115 रन बनाकर जीत लिया। बड़ौदा की तरफ से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने हार्दिक ने 23 गेंदों पर 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। इनमें से चार गगनचुम्बी छक्के उन्होंने एक ही ओवर में जड़ दिए।
बड़ौदा की पारी के 10वें ओवर में पांड्या ने स्पिनर परवेज सुल्तान के ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर छक्का जड़ दिया और पांचवीं गेंद पर चौका मारा। उन्होंने इस ओवर में कुल 28 रन बटोरे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में इस समय चौथे स्थान पर है। उन्होंने 4 मैचों में 211.92 के शानदार स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
बड़ौदा की प्लेइंग इलेवन: मितेश पटेल (विकेटकीपर), विष्णु सोलंकी, शिवालिक शर्मा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), भानु पनिया, निनाद अश्विनकुमार राठवा, अतीत शेठ, महेश पिठिया, लुकमान मेरिवाला, आकाश महाराज सिंह।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
त्रिपुरा की प्लेइंग इलेवन: सम्राट सूत्रधर, श्रीदाम पॉल, मंदीप सिंह (कप्तान), श्रीनिवास शरथ (विकेटकीपर), रजत डे, मणिसंकर मुरासिंघ, सौरभ दास, शंकर पॉल, रियाज उद्दीन, परवेज सुल्तान, अजय सरकार।