6,6,6,6,4: हार्दिक पांड्या ने SMAT में मचाई तबाही, CSK के करोड़पति बॉलर के 1 ओवर में लूटे 30 रन; देखें VIDEO

Updated: Thu, Nov 28 2024 12:10 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीते बुधवार, 27 नवंबर को हार्दिक का कोहराम देखने को मिला है। दरअसल, ये मुकाबला तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था जहां हार्दिक ने 30 बॉल पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के एक करोड़पति गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह (Gurjapneet Singh) को एक ओवर में लगातार चौके-छक्के ठोककर 30 रन जड़ डाले।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, हार्दिक का रौद्र रूप बड़ौदा की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर तमिलनाडु के लिए 26 वर्षीय गुरजपनीत सिंह करने आए थे। यहां हार्दिक ने गुरजपनीत को टारगेट किया और उनके ओवर में एक के बाद एक छक्के जड़ने शुरू कर दिया। हार्दिक ने इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ को 4 छक्के और एक चौका जड़ा। इस दौरान हार्दिक ने आखिर बॉल पर एक रन भी चुराया और बड़ौदा को एक नो बॉल का भी रन मिला। इस तरफ हार्दिक ने एक ओवर में ही अपनी टीम के लिए पूरे 30 रन बटोर लिये।

आपको बता दें कि गुरजपनीत की ये हालत देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। गौरतलब है कि गुरजपनीत का बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था, लेकिन उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच बिडिंग वॉर हुई जिस वज़ह से वो सुपर किंग्स को 2.20 करोड़ में मिले। ऐसे में ये साफ है कि उनसे सीएसके को काफी उम्मीद हैं।

गज़ब की फॉर्म में हैं हार्दिक पांड्या

बात करें अगर हार्दिक पांड्या की तो दुनिया का ये नंबर-1 ऑलराउंडर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गज़ब की फॉर्म में दिखा है। जहां एक तरफ उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 30 बॉल 4 चौके और 7 छक्के जड़कर 69 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 21 बॉल पर नाबाद 41 रन और गुजरात के खिलाफ महज़ 35 बॉल पर नाबाद 74 रन ठोके थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 3 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए लगभग 214 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं और वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हार्दिक की ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छी खबर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें