Gurjapneet singh
6,6,6,6,4: हार्दिक पांड्या ने SMAT में मचाई तबाही, CSK के करोड़पति बॉलर के 1 ओवर में लूटे 30 रन; देखें VIDEO
Hardik Pandya Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीते बुधवार, 27 नवंबर को हार्दिक का कोहराम देखने को मिला है। दरअसल, ये मुकाबला तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था जहां हार्दिक ने 30 बॉल पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के एक करोड़पति गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह (Gurjapneet Singh) को एक ओवर में लगातार चौके-छक्के ठोककर 30 रन जड़ डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, हार्दिक का रौद्र रूप बड़ौदा की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर तमिलनाडु के लिए 26 वर्षीय गुरजपनीत सिंह करने आए थे। यहां हार्दिक ने गुरजपनीत को टारगेट किया और उनके ओवर में एक के बाद एक छक्के जड़ने शुरू कर दिया। हार्दिक ने इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ को 4 छक्के और एक चौका जड़ा। इस दौरान हार्दिक ने आखिर बॉल पर एक रन भी चुराया और बड़ौदा को एक नो बॉल का भी रन मिला। इस तरफ हार्दिक ने एक ओवर में ही अपनी टीम के लिए पूरे 30 रन बटोर लिये।
Related Cricket News on Gurjapneet singh
-
Ranji Trophy 2024: तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को पारी और 70 रनों से हराया
Gurjapneet Singh: तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र में अपने अभियान की शुरुआत एलीट ग्रुप डी में सौराष्ट्र पर पारी और 70 रनों की शानदार जीत के साथ की, जब अंबाला में जन्मे बाएं हाथ ...