Dewald Brevis In CSK Squad: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के 21 वर्षीय यंग बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) जो कि बेबी एबी के नाम से दुनियाभर में मशहूर हैं, वो CSK की स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद शुक्रवार, 18 अप्रैल को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके इस खबर की जानकारी है। सीएसके ने फैंस को बताया है कि टीम के 26 वर्षीय अनकैप्ड तेज गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में चुना गया है।
OFFICIAL STATEMENT
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2025
Gurjapneet Singh ruled out of IPL 2025 due to an injury.
Wishing him a speedy recovery! #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/4NWmxF5ODu
आपको बता दें कि सीएसके के आधिकारिक बयान से पहले डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पीले रंग की तस्वीर साझा करके फैंस को ये हिंट दिया था कि वो आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं।यहां बताते चले कि बेबी एबी हाल ही में गज़ब की फॉर्म में दिखे है और उन्होंने SA20 2025 के सीजन में MICT के लिए 12 मैचों की 10 इनिंग में 48.50 की औसत और 184.17 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए थे।
Bringing a whole lot of Protea Firepower! #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/9seFMWU1fI
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2025