आईपीएल 2025 के बीच में डेवॉल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल करने पर उठे विवाद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सफाई दी है। रविचंद्रन अश्विन का कहना था कि फ्रैंचाइज़ी ने नियमों का फायदा उठाकर यह डील की है, लेकिन CSK ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा कि सबकुछ पूरी तरह IPL रेगुलेशंस के हिसाब से हुआ।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आखिरकार उन चर्चाओं पर अपना रुख साफ कर दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि फ्रैंचाइज़ी ने साउथ अफ्रीका के युवा बैटर डेवॉल्ड ब्रेविस को साइन करते वक्त IPL के नियमों को दरकिनार किया। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि CSK ने बीच सीजन में ब्रेविस को लाने के लिए एक तरह से “लूपहोल” का इस्तेमाल किया और उन्हें बेस प्राइस से ज्यादा रकम दी।
CSK issues statement after R Ashwin’s comment on Brevis pay, says signing was according to IPL rules pic.twitter.com/aZIMb3V8
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 16, 2025
शनिवार को जारी किए गए ऑफिशियल स्टेटमेंट में CSK ने साफ किया कि, “डेवॉल्ड ब्रेविस को IPL Player Regulations 2025-27 के क्लॉज 6.6 के तहत रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर साइन किया गया है। यह पूरी तरह लीग के नियमों के मुताबिक है।”