सिर्फ 14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक ठोकने वाले वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके इंडिया ‘A’ साथी युद्धवीर सिंह और गुरजापनीत सिंह उनसे मज़ाक करते दिखे। वीडियो में दोनों सीनियर खिलाड़ी वैभव की उम्र और लुक्स को लेकर खूब छेड़खानी करते नजर आए।
आईपीएल में सिर्फ 14 साल की उम्र में तहलका मचाने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार वैभव सूर्यवंशी इन दिनों एक मजेदार वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को उनके साथी खिलाड़ी गुरजापनीत सिंह ने अपने स्नैपचैट अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें युद्धवीर सिंह मज़ाकिया अंदाज में पूछते हैं, “हम दोनों में बड़ा कौन लग रहा है?” इस पर गुरजापनीत कैमरे के पीछे से वैभव की तरफ इशारा करते हैं, जिसके बाद सभी हंस पड़ते हैं।
युद्धवीर और गुरजापनीत, जो वैभव से लगभग दोगुनी उम्र के हैं, आगे उन्हें उनके बालों को लेकर भी छेड़ते हैं। दोनों कहते हैं कि वैभव इतनी छोटी उम्र में हेयर जेल इस्तेमाल करते हैं, जिस पर वैभव मुस्कराते हुए कहते हैं “मां की कसम, नहीं करता।”