जिम्बाब्वे क्रिकेट को भंग करना चाहते हैं हीथ स्ट्रीक

Updated: Mon, Sep 24 2018 10:18 IST
Image - Google Search

हरारे, 24 सितम्बर - जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक ने अदालत में याचिक दायर की है जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) को भंग करने की मांग की है ताकि बोर्ड अपनी बकाया राशि चुका सके। 'क्रिकइंफो' के अनुसार, स्ट्रीक ने 20 सितंबर को यहां उच्च न्यायालय में आठ पन्नों का एक दस्तावेज पेश किया। 

अपनी याचिका में स्ट्रीक ने कहा कि बोर्ड को उन्हें तथा उनके कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों की बकाया राशि चुकानी है। स्ट्रीक और उनके कोचिंग स्टाफ को मार्च में विश्व कप क्वालीफाइंग में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद निकाल दिया गया था। 

स्ट्रीक ने बोर्ड पर "गैरकानूनी" तरीके से उनके अनुबंध को समाप्त करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन "लापरवाही के साथ काम कर रहा है।" उन्होंने दावा किया है कि बोर्ड को उन्हें 128,762.95 अमेरिकी डॉलर देने हैं। 

बोर्ड को बल्लेबाजी कोच लांस क्लुसनर, फिटनेस ट्रेनर सीन बॉल और ए टीम के सहायक कोच वेन जेम्स को क्रमश: 11757.93, 43,999.23 और 14,175.66 अमेरिकी डॉलर चुकाने हैं। 


IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें