भारत- साउथ अफ्रीका के तीसरे टी20 में मौसम को लेकर हुई ये भविष्यवाणी, इस टीम के जीतने की संभावना

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Here’s the weather update for the final T20I in Cape Town ()

केपटाउन, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों के परिणामों ने यह जाहिर कर दिया है कि शनिवार को खेले जाने वाला तीसरा और अंतिम मैच 'फाइनल' जैसी हैसियत हासिल कर गया है और इसे जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक होने जा रहा है। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और तीसरे मैच का परिणाम ही सीरीज की विजेता टीम की घोषणा करेगा।

जोहान्सबर्ग में 18 फरवरी को खेले गए मैच में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन 21 फरवरी को सेंचुरियन में खेले गए मैच में उसे मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में केपटाउन में होने वाले तीसरे मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए हर प्रयास करेंगी। 

देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

दूसरे टी20 मैच के दौरान लगातार धीमी-धीमी बारिश हो रही थी, लेकिन अंपायरों ने मैच नहीं रोका। अब तीसरे टी20 को लेकर भी थोड़ी बुरी खबर आई है। इस मैच से पहले औऱ मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। 

 

खबरों के अनुसार मैच के दिन सुबह 10 से 11 बजे तक और शाम को मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है। शाम 7 बजे मैदान में काले बादल छा सकते हैं और बारिश हो सकती है।

बता दें कि भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज में का पहला मैच खेला गया था। इस मुकाबले में भी बारिश के कारण तीसरे दिन के खेल में बहुत खलल पड़ा था। देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

बारिश की संभावना के चलते इस निर्णायक मुकाबले में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी और उसके जीतने के आसार ज्यादा होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें