साउथ अफ्रीका ने तीसरे T20 में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Here’s why Virat Kohli was ruled out of 3rd South Africa ()

केपटाउन, 24 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी ने शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर भारत के खिलाफ जारी तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। ऐसे में यह मैच सीरीज की विजेता टीम घोषित करेगा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस मैच में भारतीय टीम के साथ उनके कप्तान विराट कोहली शामिल नहीं होंगे। पीठ में दर्द के कारण वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं। 

भारत की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए हैं। कोहली के स्थान पर दिनेश कार्तिक को जगह मिली है। इसके अलावा, जयदेव उनादकट के स्थान पर जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल के स्थान पर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

साउथ अफ्रीका की अंतिम एकादश में दो बदलाव हुए हैं। जेजे स्मट्स मैच नहीं खेल रहे हैं। डेविड मिलर मैदान पर उतरेंगे। वह सलामी बल्लेबाज होंगे। इसके अलावा, जोनकर मेक्स टी-20 प्रारुप में पदार्पण कर रहे हैं। 

टीमें :-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह    

साउथ अफ्रीका : जीन पॉल ड्युम्नी (कप्तान), डेविड मिलर, रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), फरहान बेहरदीन, क्रिस्टियन जोंकर, क्रिस मौरिस, अंदिले फेहुलकवायो, एरॉन फांगिसो, तबरेज शम्सी और जूनियर डाला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें