धर्मशाला स्टेडियम में एसीसी स्थापित करेगा 'उत्कृष्टता केंद्र'
शिमला, 18 दिसम्बर | एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार को धर्मशाला की मनोहारी वादियों में स्थित बेहद खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में 'उत्कृष्टता केंद्र' स्थापित करने की घोषणा की। एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "यह इस खूबसूरत पर्वतीय स्थल और एचपीसीए के लिए बड़ी उपलब्धि है। हमने 15 साल तक इस स्टेडियम को देश के अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधासंपन्न क्रिकेट अवसंरचना के रूप में विकसित करने में अथक मेहनत की है।"
ठाकुर ने आगे कहा, "यह उत्कृष्टता केंद्र क्रिकेट की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने और आधारभूत संरचना विकसित में मदद करेगा।" एचपीसीए ने कहा, "यह हमारे लिए बड़ी बात है कि धर्मशाला में अब एशिया की अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट टीमें भी अभ्यास करती नजर आएंगी।" प्रदेश की राजाधानी शिमला से 250 किलोमीटर दूर स्थित इस स्टेडियम में 20,400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
अभ्यास के लिए अलग मैदान के साथ ही स्टेडियम में क्लब, रेस्तरां, मदिरालय और एक सभागार भी है। धर्मशाला का यह मैदान अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करेगा जिसके तहत पुरुष वर्ग में आठ और महिला वर्ग में दो मैच खेले जाएंगे