खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाये रखने में विश्वास रखता हूं : वकार यूनुस

Updated: Tue, Apr 14 2015 10:12 IST

करांची/नई दिल्ली, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस ने कहा कि मुख्य कोच होने के नाते वह एक अच्छे मैनेजर और टीम में खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाये रखने में विश्वास करते हैं।

वकार से एक समाचार चैनल के साक्षात्कार में पूछा गया कि क्या खिलाड़ियों के साथ उनका रवैया अभिमानपूर्ण है और क्या वह अपने साथ खेल चुके खिलाड़ियों के बाहर करके बदला चुकता कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘देखिये मैंने जब क्रिकेट खेलना छोड़ा उसी समय मेरे पांव जमीन पर पड़ने लग गये थे और आस्ट्रेलिया में बसने से यह बड़ी तेजी से हुआ। मैं जानता हूं कि मैं अब खिलाड़ी वकार नहीं हूं और खिलाड़ियों के साथ मेरा रवैया अभिमानपूर्ण नहीं है। सच्चाई यह है कि उनके साथ मेरा रवैया बेहद दोस्ताना है।’’ वकार से पूछा गया कि क्या शोएब अख्तर को 2011 में भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में बाहर करना अनुचित था, उन्होंने कहा कि वहाब रियाज और उमर गुल तब रज्जाक के साथ अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और दो स्पिनर भी अच्छा खेल रहे थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें शोएब को बाहर करना पड़ा और सचाई यह है कि तब वह यहां तक कि तीन ओवर पूरे करने के लिये जूझ रहा था और वहाब ने पांच विकेट लेकर अपने चयन को सही ठहराया था। ’’ वकार ने कहा कि यदि अख्तर ने अपने शरीर की परवाह की होती तो वह और अधिक विकेट ले सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाज होने के नाते आपको अपने शरीर का ध्यान रखना होता है और दुर्भाग्य से शोएब ने ऐसा नहीं किया।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें