विराट कोहली की बादशाहत खत्म,डेरिल मिचेल बने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज
विराट कोहली को पछाड़कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मिचेल ने भारत के खिलाफ हाल मे हुई वनडे सीरीज में 3 मैच में 352 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो शतक लगाए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड ने…
विराट कोहली को पछाड़कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मिचेल ने भारत के खिलाफ हाल मे हुई वनडे सीरीज में 3 मैच में 352 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो शतक लगाए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड ने भारती की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीती।
कोहली सीरीज के पहले वनडे मैच के बाद रोहित शर्मा को पछाड़कर रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे थे। उन्होंने इस सीरीज में 93, 23 और 124 रन की पारी खेली। कोहली अब नीचे खिसककर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं रोहित का प्रदर्शन सीरीज में निराशाजनक रहा,जिसके चलते उन्हें रैंकिंग में और नुकसान हुआ। जिसके चलते वह चौथे नंबर पर आ गए हैं।
यह दूसरी बार है जब मिचेल बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। पिछले साल नवंबर में वह 3 दिन के लिए टॉप पर रहे थे, फिर उनकी जगह रोहित ने ली थी। इब्राहिम जादरान को फायदा हुआ है और वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं।