रोहित को स्वाभाविक तौर पर खेलने देता हूं : पोंटिंग

Updated: Fri, Apr 08 2016 19:30 IST

मुंबई, 8 अप्रैल | रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता को श्रेष्ठ श्रेणी का बताते हुए मुंबई इंडियंस टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि वह उन्हें अपना स्वाभविक खेल खेलने की पूरी आजादी देते हैं। रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने दो बार 2013 और 2015 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

पोंटिंग ने कहा, "रोहित शानदार कप्तान हैं। वह शांत और निष्पक्ष रहने वाले खिलाड़ी हैं, जो कि नेतृत्व करने के लिए जरूरी है। टीम जब अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है तब उनकी भावनाएं ज्यादा उभर कर नहीं आतीं, टीम के बुरे प्रदर्शन में भी वह टूटते नहीं हैं।"

उन्होंने कहा, "एक कोच होने के नाते मेरा काम कप्तान के काम को सरल से सरल बनाना है। मैेंने उन्हें खेल की हर जरूरी जानकारी दी है और फिर उन्हें अपने स्वाभविक खेल को खेलने के लिए स्वतंत्र कर दिया है।"

पोंटिंग ने भारतीय टीम के लिए खेलने वाले हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। यह दोनों आईपीएल के नौवें संस्करण में मुंबई के लिए खेंलेंगे।

पोंटिंग ने कहा, "बुमराह और पंड्या दोनों शानदार युवा खिलाड़ी हैं। बुमराह ने पिछले साल चोट के बाद वापसी की थी, इसलिए वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन उन्हें इस समय इस स्तर पर देख कर गर्व होता है।" पोंटिंग ने कहा, "पंड्या ने पिछले कुछ महीनों में भारत का प्रतिनिधित्तव किया है लेकिन उन्हें बल्ले से ज्यादा मौका नहीं मिला। इसकी पूरी संभावना है कि हमारे साथ उन्हें बल्लेबाजी का भरपूर मौका मिलेगा। वह शानदार क्षेत्ररक्षक हैं और गेंद से हमारे लिए कुछ अच्छे ओवर निकाल सकते हैं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें