'मैं RCB के लिए खेलना चाहता हूं और विराट के साथ आईपीएल जीतना चाहता हूं'

Updated: Fri, Dec 08 2023 12:36 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग ((आईपीएल) में खेलना किसी भी क्रिकेटर का सपना बन चुका है और इस बार का आईपीएल भी कई खिलाड़ियों की किस्मत खोलने वाला है। आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन कुछ ही दिन दूर है और इस मिनी ऑक्शन से पहले कई क्रिकेटर्स को आस है कि उन्हें कोई ना कोई टीम जरूर खरीदेगी। ऐसी ही आस अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने भी लगाई है।

जादरान ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के लिए खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी आईपीएल में उनकी पसंदीदा टीम है और वो चाहते हैं कि विराट कोहली इस बार ट्रॉफी जरूर जीतें। जादरान ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है।

 

वर्ल्ड कप 2023 में अधिकांश अफगानी खिलाड़ी प्रभावित करने में सफल रहे लेकिन नजीबुल्लाह जादरान कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने प्रतियोगिता के पहले दो मैच खेले और केवल 7 रन बनाए जिसके बाद उन्होंने प्लेइंग इलेवन से हटने का फैसला किया। जादरान बेशक भारतीय परिस्थितियों में प्रभावित नहीं कर सके, लेकिन उन्हें अपना पहला आईपीएल अनुबंध मिलने की काफी उम्मीद है।

नजीबुल्लाह जादरान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, “हर खिलाड़ी आईपीएल में खेलने का सपना देखता है। मेरा भी इसी तरह का सपना है। मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहता हूं। विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है और उम्मीद है कि इस बार हम इसे जीतेंगे।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि जादरान ने बेशक विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन टी-20 में उनका रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली है। अब तक 94 मैचों में उन्होंने लगभग 140 की स्ट्राइक रेट और 31 से अधिक की औसत से 1712 रन बनाए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनके नाम आठ अर्धशतक भी हैं। ऐसे मेें अगर उन्हें कोई फ्रेंचाईजी खरीदती है तो वो अपनी टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें