आईसीसी ने चंद्रपॉल को प्रेरणास्रोत बताया

Updated: Tue, Jan 26 2016 16:20 IST

दुबई, 26 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चन्द्रपॉल को कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया है। चन्द्रपॉल ने कई महीनों से टीम में न चुने जाने के बाद संन्यास की घोषणा की थी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने सोमवार को कहा, "चन्द्रपॉल एक भरोसेमंद और असरदार बल्लेबाज के रूप में जाने जाएंगे। उनकी बल्लेबाजी में विविधता थी, उनका शानदार डिफेंस और आक्रामक अंदाज काफी शानदार था। वह जरूरत के मुताबिक अपने खेल को ढाल लेते थे।"

उन्होंने कहा, "पिछले दो दशक तक उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी, बल्कि अपने व्यवहार से भी एक प्रेरणास्रोत की छवि बनाई है।" चन्द्रपॉल वेस्टइंडीज की तरफ से टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 11,867 रन बनाए हैं। उनसे पहले महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का स्थान आता है। उनके नाम टेस्ट में 30 शतक और 52 अर्धशतक भी दर्ज हैं। चन्द्रपॉल ने 14 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी भी की है। उन्होंने 268 एकदिवसीय मैचों में 41 की औसत से 8,778 रन बनाए।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें