मुस्‍तफा कमाल ने आईसीसी अध्यक्ष पद से दिया इस्‍तीफा

Updated: Wed, Apr 01 2015 08:43 IST

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईसीसी अध्यक्ष मुस्‍तफा कमाल ने आज अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। खबरों की माने तों मुस्‍तफा ने नाराजगी प्रकट करने के इरादे से इस्‍तीफा दिया है। कमाल ने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत के हाथों बांग्लादेश की शिकस्त के बाद अंपायरों के निर्णयों की कड़ी आलोचना की थी। इस मैच में भारत के रोहित शर्मा को रूबेल हुसैन की गेंद नोबॉल होने के कारण नॉटआउट दिया गया था जब यह फैसला काफी करीबी था।

गौरतलब है कि आईसीसी ने रविवार को संपन्‍न वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल मुकाबले में उन्‍हें ट्रॉफी देने से मना कर दिया था। कमाल की जगह विजेता टीम को ट्रॉफी आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने दी थी।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को फाइनल के बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने दी, लेकिन कमाल ने दावा किया कि जनवरी, 2015 में संशोधित किए गए नियमों के अनुसार वैश्विक प्रतियोगिताओं में ट्रॉफी देने का अधिकार अध्यक्ष के पास है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें