अगर वो मेरा 319 रन का रिकॉर्ड तोड़ेगा तो मैं उसे फरारी गिफ्ट करूंगा : वीरेंद्र सहवाग

Updated: Thu, Dec 03 2015 11:50 IST

3 दिसंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। अक्टूबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आज बीसीसीआई ने भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में सम्मानित किया। इस खास मौके पर सहवाग की मां, उनकी पत्नी आरती और दोनों बच्चे भी उनके साथ थे।

मैच के दौरान कमेंटटेटर हर्षा भोगले के साथ इंटरव्यू के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने सर्वोच्च स्कोर को लेकर सहवाग ने एक बहुत ही दिलचस्प बात कही। हर्षा भोगले द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देने के दौरान सहवाग ने कहा कि अगर उनके बेटे इंटरनेशनल क्रिकेट का उनका सर्वोच्च स्कोर यानी 319 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो वह उन्हें फरारी कार गिफ्ट करेंगे।

सहवाग ने कहा कि चाहे उनके बेटे यह कारनामा किसी भी लेवल पर करें तो वह उन्हें फरारी कार देंगे। गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए टॉप 3 व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 319 रन है जो उन्होंने साल 2008 में चेन्नई टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बना था। इसके अलावा उन्होंने साल 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 309 और साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 293 रन की पारी खेली थी।


सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें