ICC टी20 रैकिंग में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Updated: Tue, Jun 27 2017 13:38 IST

27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर को पछाड़कर नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी ने सोमवार (26 जून) को ताजा आईसीसी रैकिंग जारी की। 

ताहिर जनवरी में टी20 इंटरनेशनल की गेंदबाजी रैकिंग में टॉप पर पहुंचे थे। लेकिन हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्होंने सिर्फ एक विकेट हासिल किया। जिसके बाद वह खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

वसीम पहली बार रैकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह रैकिंग में दूसरे पायेदान पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 4 विकेट लेने वाले लियाम प्लंकेट 26 स्थान की छलांग लगाकर 38वें पायदान पर पहुंच गए हैं। 

बल्लेबाजों की रैकिंग मे एबी डी विलियर्स को 12 स्थान का फायदा हुआ है औऱ वह टॉप 20 बल्लेबाजों में आ गए हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैकिंग में नंबर 1 बने हुए हैं। उनके बाद आरोन फिंच दूसरे और केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं। 

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर टीम रैकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकराक रखा है। इससे पहले इंग्लैंड औऱ पाकिस्तान दोनों संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज थे। लेकिन अब पाकिस्तान तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।  PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें