अंतिम एकादश को पहचानने के लिये हर मैच जीतना जरूरी : धोनी

Updated: Tue, Feb 10 2015 04:52 IST

पर्थ/नई दिल्ली, 30 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कहा कि वर्ल्ड कप से पहले अंतिम एकादश को पहचानने के लिये हर मैच जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आप दो मैच जीत भी लेते हैं लेकिन वर्ल्ड कप के लिये अंतिम एकादश को लेकर निश्चिंत नहीं है तो इससे आपके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। यदि सभी फिट हैं तो आपके दिमाग में पहली एकादश का खाका होना चाहिये और हालात को देखते हुए दूसरी एकादश भी पता होनी चाहिये क्योंकि विकेट अलग अलग होंगे।’’

इंग्लैंड के खिलाफ वाका पर कल होने वाले मैच से पहले उन्होंने कहा, ‘‘ आखिर में हमें उन 15 खिलाड़ियों को उतारना हैं जो फिट हैं और फार्म में हैं।’’ त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में अभी तक एक भी मैच जीतने में नाकाम रही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बारिश के कारण ड्रा रहे मैच से दो अंक मिले। अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिये कल इंग्लैंड को हर हालत में हराना होगा।

धोनी ने कहा, ‘‘ हमारे लिये हर मैच महत्वपूर्ण है। हमें रन बनाना होगा और विकेट लेने होंगे। पिछले कुछ मैचों में हम ऐसा नहीं कर सके। हमने साझेदारियां बनाई लेकिन उनका फायदा नहीं उठा सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें आखिरी 10–12 ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।’’ इंग्लैंड ने पिछले मैच में भारत पर एक बोनस अंक के साथ जीत दर्ज की थी और धोनी का मानना है कि इंग्लैंड को मनोवैज्ञानिक फायदा होगा लेकिन यह नया मैच है।

(एजेंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें