39 साल के इमरान ताहिर ने मैच के दौरान दिखाए अपने 8 पैक एब्स, विराट कोहली को दी टक्कर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 फरवरी, (CRICKETNMORE):  मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट में फिटनेस एक अहम हिस्सा बन गया है। टीम में जगह पाने के लिए प्रर्दशन के साथ-साथ खिलाड़ी की फिटनेस भी बहुत जरुरी है। कई उम्रदराज खिलाड़ी इस मामले में विराट कोहली जैसे फिट खिलाड़ियों को भी टक्कर दे रहे हैं। 

साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। 39 साल की उम्र में ताहिर ने 8 पैक एब्स बनाए हुए हैं, जो पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले के दौरान देखने को मिली।  

ताहिर पीएसएल 2018 में मुल्तान सुल्तान की टीम का हिस्सा हैं। रविवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान उन्होंने फैंस को फिटनेस का नजारा दिखाया। इस्लामाबाद की पारी के 13वें ओवर में ताहिर ने फाइनल लेग से विकेटकीपर कुमार संगाकारा की तरफ के शानदार थ्रो फेंका और अपनी टीम के लिए एक रन बचाया।  

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

इस शानदार फील्डिंग के बाद कैमरा इमरान ताहिर के ऊपर फोकस था और कमेंटटेटर अपनी फील्डिंग को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान ही ताहिर ने अपनी टीशर्ट ऊपर उठाकर फैंस को अपनी एब्स दिखाई। 

सिर्फ ये एब्स ही ताहिर की फिटनेस बयां नहीं करती। उनका विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन के तौर पर मैदान पर लंबी दौड़ लगाना भी उनकी फिटनेस का सबूत है। 

बता दें कि इमरान ताहिर पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें