पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन के कार्यक्रम का ऐलान, जानिए कब खेला जाएगा

Updated: Sun, Sep 16 2018 18:29 IST
Twitter

16 सितंबर। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का चौथा संस्करण अगले साल फरवरी में शुरू होगा जिसमें फाइनल सहित आठ मैच इस बार पाकिस्तान में खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, लीग का पहला मैच अगले साल 14 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा जबकि फाइनल लगातार दूसरे साल पाकिस्तान के कराची में आयोजित की जाएगी। लीग के बाकी बचे सभी मैच दुबई में ही होंगे। 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल लीग के तीन मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। इनमें लाहौर में दो एलिमिनेटर मैच और कराची में खेला गया फाइनल शामिल था। 

पीएसएल के नवनियुक्त चेरयरमैन एहसान मनी ने शनिवार को लीग के सभी छह फ्रेंचाइजी प्रमुखों से मुलाकात की और आगामी सीजन को लेकर उनके साथ चर्चा भी की। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने लीग के अगले सीजन में खेलने की घोषणा की है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें