पाकिस्तान सुपर लीग 2019 में खेलेंगे एबी डी विलियर्स, खुद किया एलान

Updated: Fri, Sep 07 2018 17:41 IST
Twitter

7 सितंबर,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के अगले सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। पीएसएल ने 7 सितंबर को इसका एलान किया।  

पीएसएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई वीडियो में एबी डी विलियर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी यह वीडियो शेयर की। 

डी विलियर्स ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। उनके पास लगातार 11 साल तक आईपीएल में खेलने का अनुभव है और इसके अलावा वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राईडेंट्स के लिए भी खेल चुके हैं।  

PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

डी विलियर्स ने अब तक खेले गए 251 टी-20 मैचों में 148 की स्ट्राइक रेट से 6649 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 45 अर्धशतक है। साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 78 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1672 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें