6 गेंदों में जीत के लिए चाहिए थे 25 रन, इस खिलाड़ी ने मारे तीन छक्के-एक चौका औऱ फिर हुआ ये

Updated: Wed, Mar 21 2018 13:31 IST
Peshawar Zalmi survive Anwar Ali scare to beat Quetta Gladiators by a run ()

21 मार्च, (CRICKETNMORE)। लाहौर में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में पेशावर जालमी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 1 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में रोमांचक अंतिम गेंद तक बना रहा लेकिन अंत में पेशावर की टीम को जीत मिली। 

इस मुकाबले में क्वेटा को आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रनों की जरुरत थी और स्ट्राइक पर मौजूद थे अनवर अली। पेशावर की तरफ से आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी स्पिनर लियाम डावसन को मिली। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

अनवर ने डावसन की पहली गेंद पर चौका जड़ा, फिर दूसरे पर छक्का और तीसरी गेंद पर कोई रन मिला। इसके बाद उन्होंने चौथी और पांचवीं गेंद पर दो लगातार छक्के मारे। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 और टाई करने के लिए 2 रनों की जरुरत थी।  

अनवर ने आखिरी गेंद को लॉन्ग-ऑन पर खेला और दो रन के लिए तेजी से दौड़ पड़े। वहां फील्डिंग कर उमैद आसिफ ने जल्दी से गेंद पकड़कर डाउसन की तरफ थ्रो किया। नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़ रहे मीर हमजा क्रीज में नहीं पहुंच सके और डावसन ने स्टंप्स बिखेर दिए। इस तरह से पेशावर ने रोमांचक मैच 1 रन से जीतकर एलिमिनेटर 2 में जगह बनाई। 

इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर की टीम ने लियाम डावसन (62) के शानदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें