ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टीव ओ कीफे कोहली एंड कंपनी से सहमे

Updated: Tue, Feb 07 2017 23:15 IST

 

दुबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)| भारत दौरे से ठीक पहले आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओ कीफे ने मंगलवार को कहा कि भारत एक बेहतरीन टीम है, जिसमें कई उम्दा बल्लेबाज हैं। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा। हरभजन सिंह फिर दिखेगें क्रिकेट के मैदान पर, इस टीम के कप्तान बने

कीफे ने स्वीकार किया है कि भारतीय बल्लेबाजों को रोकना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम की क्षमताओं पर विश्वास भी जताया है।

श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में फाफ डु प्लेस्सिस ने किया कमाल, बनाए कई असाधारण रिकॉर्ड

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर कीफे के हवाले से कहा गया है, "भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, करुण नायर और विराट कोहली जैसे शानदार बल्लेबाज हैं।" कीफे और उनके साथी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन, श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ और न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी के मार्गदर्शन में भारत दौरे की तैयारियों में लगे हुए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें