Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में फाफ डु प्लेस्सिस ने किया कमाल, बनाए कई असाधारण रिकॉर्ड

7 फरवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में चल रहे चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 367 रन बनए। साउथ अफ्रीका के तरफ से फाफ डु प्लेस्सिस ने 185 रन बनाए तो वहीं

Advertisement
श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में फाफ डु प्लेस्सिस ने किया कमाल, बनाए कई असाधा
श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में फाफ डु प्लेस्सिस ने किया कमाल, बनाए कई असाधा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2017 • 10:29 PM

7 फरवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में चल रहे चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 367 रन बनए। साउथ अफ्रीका के तरफ से फाफ डु प्लेस्सिस ने 185 रन बनाए तो वहीं डी कोक्क 55, डिविलियर्स ने 64 रन का योगदान दिया। अंतिम समय में फरहान बेहारदिन ने केवल 20 गेंद पर 36 रन बनाकर स्कोर को 367 तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। लाइव स्कोर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2017 • 10:29 PM

श्रीलंका के तरफ से गेंदबाजी में एल कुमारा ने 2 विकेट और सचिथ पथिराना ने 2 विकेट चटकाए तो साथ ही एल मधुशंकरा को 1 विकेट ही मिला। OMG: धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास, इस सीरीज के बाद कर सकते हैं ऐलान

Trending

फाफ डु प्लेस्सिस ने वनडे में बनाए कई अद्भूत रिकॉर्ड, आगे क्लिक करके जाने►

 

आज साउथ अफ्रीका के तरफ से शतक जमाने वाले फाफ डु प्लेस्सिस ने अपने वनडे करियर का 8 वां शतक जमाया तो साथ ही वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर भी खड़ा करने में सफल रहे।

इससे पहले फाफ डु प्लेस्सिस का सर्वोच्च स्कोर वनडे में 133 रन था। इतना ही नहीं फाफ डु प्लेस्सिस ने न्यूलैंड्स पर सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं इसके साथ - साथ वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ किसी साउथ अफ्रीका के द्वारा जमाया गया ये सर्वोच्च स्कोर है। OMG: टी- 20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने महज 72 गेंद पर बनाए 300 रन

फाफ डु प्लेस्सिस ने वनडे में साउथ अफ्रीका के तरफ से सर्वोच्च स्कोर बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए। वैसे वनडे में गैरी क्रिस्टन साउथ अफ्रीका के तरफ से सर्वोच्च स्कोर बनानें वाले बल्लेबाज हैं।

फाफ डु प्लेस्सिस वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनानें वाले वर्ल्ड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा 264 रन श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बनानें मे सफल रहे हैं। साउथ अफ्रीकी टीम वनडे में 23 दफा 350 का टीम टोटल बनाने में सफल रही है। भारत के नाम भी 23 बार वनडे में 350 से ज्यादा का स्कोर बनानें में कामयाब रही है।

Advertisement

TAGS
Advertisement