OMG: टी- 20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने महज 72 गेंद पर बनाए 300 रन
7 फऱवरी, नई दिल्ल (CRICKETNMORE)। दिल्ली में खेले गए लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में दिल्ली रणजी टीम में खेले चुके 21 साल के बल्लेबाज़ मोहित अहलावत ने टी- 20 क्रिकेट में एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है। इस
7 फऱवरी, नई दिल्ल (CRICKETNMORE)। दिल्ली में खेले गए लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में दिल्ली रणजी टीम में खेले चुके 21 साल के बल्लेबाज़ मोहित अहलावत ने टी- 20 क्रिकेट में एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है। इस लोकल टी- 20 टूर्नामेंट में मोहित अहलावत ने धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 72 गेंदों पर तूफानी 300 रन की पारी खेल दी है। अपनी करिश्माई पारी मे मोहित ने 39ल छक्के और 14 चौके जमाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा ऐलान, ऐसा हुआ तो बाहर हो सकते हैं कई दिग्गज खिलाड़ी
पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में खेले गए इस मैच में मोहित अहलावत मावी इलेवन के तरफ से खेल रहे थे। मावी इलेवन ने मोहित अहलावत के इस रिकॉर्ड पारी के बौदलत 20 ओवर में 416 रन बना डाले। मोहित ने यह रिकॉर्ड फ्रैंड्स इलेवन टीम के खिलाफ बनाया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी तोडेगी ये खास रिकॉर्ड
Trending
वैसे आपको बता दैं कि मोहित का यह रिकॉर्ड टी- 20 क्रिकेट में सबसे बड़ा है वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिस गेल ने 175 रन टी- 20 क्रिकेट मे बनाए हैं।