अंडर-19 क्रिकेट : भारत ने अफगानिस्तान को 33 रनों से हराया

Updated: Sun, Nov 22 2015 05:27 IST

कोलकाता, 21 नवंबर -  भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शनिवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 33 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है।

जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा।

अफगानिस्तान की टीम हालांकि 47.3 ओवरों में 203 रन बनाकर ढेर हो गई।

भारत की जीत में बल्लेबाज ऋषभ पंत (87) और गेंदबाज खलील अहमद (41/4) ने अहम भूमिका निभाई।

पंत के अलावा महिपाल लोमरोर (43) ने दूसरा सर्वोच्च योगदान दिया, जबकि अमनदीप खरे ने 23 और कप्तान रिकी भुई ने 27 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए, जबकि मुस्लिम मूसा को दो विकेट मिले।

अफगानिस्तान की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, लेकिन 45 के कुल योग पर पहला विकेट गिरने के बाद जैसे बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने की सिलसिला चल निकला और 28.5 ओवरों में 99 के कुल योग तक छह विकेट गिर चुके थे।

राशिद खान (43) और मोहम्मद सरदार (33) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 62 रनों की साझेदारी ने लेकिन एक समय भारतीय युवाओं की चिंता बढ़ा दी थी।

अहमद ने राशिद खान को चलता कर अंतत: खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को तोड़ा।

इस जीत के साथ भारत के अब दो मैचों से नौ अंक हो गए। शुक्रवार को ही भारत ने बांग्लादेश को हराया।

(आईएएनएस)


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें