11 साल पहले 14 सितंबर को ही भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की थी। भारत ने डरबन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी थी।
Advertisement
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। भारत ने रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक और एमएस धोनी (33) की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 141 रन बनाए थे।
Advertisement
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कप्तान मिस्बाह उल हक (53) के अर्धशतक के दम पर 141 रन बना लिए औऱ मैच टाई हो गया। जिसके बाद बॉल आउट से टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जीत हासिल की।