बधिर टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को श्रीलंका ने 51 रनों से दी मात

Updated: Wed, Nov 28 2018 18:24 IST
बधिर टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को श्रीलंका ने 51 रनों से दी मात Images (Twitter)

28 नवंबर। अपने गेंदबाजों थाराका संपत (3/17) और उवारागाला असांका (3/18) के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बधिरा टी-20 विश्व कप में बुधवार को खेले गए मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया। लगातार तीन जीत के बाद भारत की यह अब तक की पहली हार है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 104 रनों पर ही ढेर हो गई। 

टेरी ग्राम क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने कप्तान गिमाडु माल्काम (29) और डी. जे थारंगा (25) की बल्लेबाजी से निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 155 रनों का स्कोर बनाया। 

इस पारी में श्रीलंका के लिए माल्काम और थारंगा के अलावा, थारका संपत ने भी नाबाद 22 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए इस पारी में वीरेंद्र सिंह ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। इसके अलावा, इमरान, जीतेंद्र त्यागी और मंजीत कौर ने एक-एक सफलता हासिल की। 

श्रीलंका की ओर से मिले लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम के सारे विकेट आखिरी ओवर की आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले ही गिर गए और उसकी पारी 104 रनों पर सिमट गई। 

साई आकाश ने इस पारी में भारत के लिए सबसे अधिक 23 रन बनाए। इसके अलावा, वीरेंद्र ने 19 रन बनाए। 

भारत की पारी को 104 रनों पर समेटने में श्रीलंका के लिए संपत और असांका ने तीन-तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, अलांरोसे कालेप, गिमाडु और उदाया लकमल को एक-एक सफलता मिली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें