भारत-पाक क्रिकेट सीरीज 15 दिसंबर से शुरू हो सकता है: राजीव शुक्ला

Updated: Thu, Nov 26 2015 12:22 IST

ऩई दिल्ली, 26 नवंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका की मेजबानी में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज के 15 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी गुरुवार को इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को लिखित इजाजत दे दी। हालांकि सिर्फ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ही इजाजत मिली है। शरीफ के आदेश के आधार पर शुक्ला ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका की मेजबानी में यह द्विपक्षीय सीरीज 15 दिसंबर से हो सकती है।"

राजीव ने कहा, "मैं इस बात को लेकर आशावादी हूं कि हमारी सरकार भी इस सीरीज की इजाजत दे देगी। दोनों ही देशों के बोर्डो के बीच श्रीलंका की मेजबानी में खेलने पर सहमति बन चुकी है।

सबसे अहम बात है दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल किया जाए।" अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में पाकिस्तान कार्य बल की अध्यक्षता करने वाले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुख जाइल्स क्लार्क ने पिछले सप्ताह पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के साथ दुबई में एक बैठक की।

इसी बैठक में तटस्थ आयोजन स्थल के रूप में श्रीलंका का चयन किया गया। शरीफ द्वारा गुरुवार को अनुमति दे देने के बाद अब भारत सरकार के फैसले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। दुबई स्थित आईसीसी के मुख्यालय पर शुक्रवार को जाइल्स क्लार्क द्वारा इस द्विपक्षीय सीरीज के खेले जाने की आधिकारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें