IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI में हो सकते हैं 2 बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी पक्की

Updated: Mon, Mar 01 2021 12:23 IST
Team India, Image Source: AFP

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (4 मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस समय सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को चौथे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी या फिर मुकाबला ड्रॉ करना होगा। इंग्लैंड पहले ही इस रेस से बाहर हो चुका है। अगर भारत हारता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया तीसरा टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया था। जिसमें मेजबान टीम हर विभाग में इंग्लैंड टीम से बेहतर रही थी। 

चौथे टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव होने तय हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही निजी कारणों के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं। फिट होकर लौटे उमेश यादव की टीम में वापसी होना तय है।

 

इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट ने तीसरे टेस्ट में निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए कुलदीप की जगह सुदंर को मौका दिया था। हालांकि बल्लेबाजी में वह फ्लॉप रहे थे और गेंदबाजी में उन्हें सिर्फ 4 गेंद डालने का मौका मिला, जिसमें उनके खाते में 1 विकेट भी आया। अब देखना होगा कि कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट में सुंदर को मौका देते हैं या फिर कुलदीप की प्लेइंग में वापसी होती है। 

भारत का संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा,शुभमन गिल,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें