IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

Updated: Sun, Jul 08 2018 10:06 IST
Twitter

ब्रिस्टल, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन कार्डिफ में शुक्रवार देर रात खेले गए मैच से इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली। 

दूसरे मैच में भारतीय ऊपरी क्रम पूरी तरह से ढह गया था। पहले मैच के शतकवीर लोकेश राहुल का बल्ला भी शांत रहा था। वहीं रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना भी सस्ते में पवेलियन लौट लिए थे।

 

कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को संभाला था और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। तीसरे मैच में भारतीय ऊपरी क्रम को अपनी फॉर्म में लौटना होगा। वहीं कोहली और धोनी तथा हार्दिक पांड्या को अपने फॉर्म को बरकरार रखना होगा। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

तेज गेंदबाज उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में टीम को विकेट दिलाए थे। आखिरी मैच में भारत के लिए यह बहुत जरूरी होगा कि वह इंग्लैंड के ऊपरी क्रम को जल्दी पवेलियन में बैठा दे और ऐसे में भुवनेश्वर, उमेश के अलावा पांड्या को अहम भूमिका निभानी होगी। 

पहले मैच में पांच विकेट लेने वाल कुलदीप को दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से खेला था। वहीं उनके साथी चहल दोनों मैचों में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। दोनों के लिए तीसरा मैच अहम होगा। 

बेशक दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन फिर भी कप्तान कोहली प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। 

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन)

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें