India Tour Of Australia 2020-21: इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़कर भारत आने का फैसला किया है। विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आएंगे। अब इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेट कपिल देव ने बयान दिया है।

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम जाने और वापस आने का जोखिम नहीं उठा सकते। सुनील गावस्कर ने अपने बेटे को कई महीनों तक नहीं देखा। यह अलग बात थी। चीजें बदलती रहती हैं। अगर मैं कोहली के बारे में बात करूं, जब उनके पिता की मृत्यु हुई थी तब वह अगले दिन क्रिकेट खेलकर वापस आए थे। आज वह अपने बच्चे के लिए छुट्टी ले रही है। यह ठीक है, आप ऐसा कर सकते हैं।'

Advertisement

कपिल देव ने आगे कहा, ' आज के समय में अब आप एक विमान खरीद सकते हैं और वापस जा सकते हैं और तीन दिनों में फिर से वापस जा सकते हैं। मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि आज खिलाड़ी एक स्तर पर पहुंच गए हैं जहां वे ऐसा कर सकते हैं। मैं विराट के लिए खुश हूं। वह अपने परिवार को देखने के लिए वापस आ रहा है। मैं समझता हूं कि आपके पास जुनून है लेकिन सबसे बड़ा जुनून यह भी है कि अब आप पिता बनने वाले हैं।'

बता दें कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारत और ऑसट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ होना है। इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली का न होना निश्चित तौर पर भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

लेखक के बारे में

Prabhat Sharma
Prabhat Sharma - A cricket Analyst and Cricket fan. Worked with Jansatta (The Indian Express Group), Times Now Hindi Digital Team, Zee Media in the past. One can reach him at +91 - 8765180685 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार