IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी शुरुआत

Updated: Mon, Jun 12 2023 21:30 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती है। अगले महीने भारतीय टीम कैरेबियाई दौरे पर जा रही है। बीसीसीआई ने इस पूरे दौरे का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस पूरे दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा।

ये टेस्ट सीरीज 2023-2025 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सर्कल में भारतीय टीम की पहली सीरीज होगी। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा जबकि दूसरा और अंतिम मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के समापन के बाद, दोनों टीमें 27 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।

इस सीरीज का पहला और दूसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रमशः 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। जबकि तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाना है। इसके बाद त्रिनिदाद में ही ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में 3 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच गुयाना नेशनल स्टेडियम में 6 और 8 अगस्त को होंगे। सीरीज के आखिरी दो टी-20 मैच लॉडरहिल, फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार 12 अगस्त और रविवार 13 अगस्त को खेले जाएंगे।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

इस वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी होना बाकी है ऐसे में हो सकता है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज का टिकट मिल जाए और कई सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे से आराम दे दिया जाए। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहित शर्मा की भी टी-20 टीम में वापसी की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें