ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ पहले दिन का खेल बारिश से रद्द होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया ऐसा काम

Updated: Wed, Nov 28 2018 16:19 IST
Twitter

28 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के बीच चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बुधवार को यहां भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। भारी बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका।  स्कोरकार्ड

सिडनी में हो रही भारी बारिश के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में भी नहीं उतर सके। दोपहर को स्थानीय समयानुसार चार बजे जब अंपायरों ने दोबारा मैच शुरू कराने की घोषणा की तभी फिर तेज बारिश शुरू हो गई। अंपायारों ने इसके बाद आखिरीकार पहले दिन के खेल को रद्य कर दिया। 

मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यदि मौसम साफ रहता है तो खेल शुरू किया जा सकता है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में हालांकि भारी बारिश के बावजूद पिच को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में छह दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। लेकिन उससे पहले हो रही लगातार बारिश के कारण टेस्ट मैच में भी बारिश होने की संभावना है। स्कोरकार्ड

भारत को इससे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी बारिश की मार झेलनी पड़ी थी। बारिश के कारण भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरा मैच रद्य रहा था। भारत ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें