भारत और न्यूजीलैंड के पहले टी20 मैच में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड

Updated: Thu, Nov 02 2017 17:21 IST

टीम इंडिया ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रनों से हरा दिया। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया जो उसके लिए उलटा साबित हुआ। रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़कर भारत को 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया। किवी टीम इस विशाल लक्ष्य के सामने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने तीन-टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इम मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बने, आइए डालते हैं इनपर एक नजर

#1 रोहित और धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 80-80 रन की पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ये तीसरा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाज एक जैसे स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे पहले साल साल 2016 में पाकिस्तान के शारजील खान और लतीफ ने 59-59 रन बनाए थे और साल 2010 में सलमान बट और कामरान अकमल ने 73-73 रन बनाए थे। जरूर देखें PHOTOS भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत

 

 

 #2 शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने मिलकर 16.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े। ये टी20 इंटरनेशनल में भारत की लिए किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 136 रन की पार्टनरशिप की थी।

 

#3. शिखर और रोहित द्वारा की जोड़े गए 158 रन टी20 इंटरनेशनल में की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन की जोड़ी के नाम हैं। इन दोनों ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ हेमिल्टन में नाबाद 171 की पार्टनरशिप की थी। इसके बाद  दूसरे नंबर साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ- लूट्स बोसमैन हैं जिन्होंने साल 2009 में सेंचुरियन में इंग्लैंड के खिलाफ 170 रनों की पार्टनरशिप की थी। जरूर देखें PHOTOS भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत

 

 

#4 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात दी है। इस पहले हुए 6 मैचों में से भारत को 5 में हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

 

#5.हिटमैन रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने कीवी टीम के खिलाफ अपनी 80 रन की धमाकेदार पीरा में 4 छक्के जड़े, इसके साथ ही उनके नाम टी20 में 268 छक्के दर्ज हो गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा जिनके नाम 265 छक्के दर्ज हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें