पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शिखर धवन ने अपने फैमली और दोस्त भुवी के साथ किया लंच, देखिए

Updated: Thu, Dec 17 2020 17:56 IST
Twitter

17 सितंबर।मौजूदा विजेता भारत एशिया कप के अपने पहले मैच में मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगा। यह मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट में अपनी लय हासिल करने के लिए अच्छा मैच साबित होगा क्योंकि उन्हें अगला मैच पाकिस्तान के साथ खेलना है।

हांगकांग की टीम भारत के मुकाबले में कमजोर टीम है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश वनडे में अपनी लय हासिल करने की होगी। भारत हालांकि अपने विपक्षी को किसी भी तरह से हल्के में लेने की कोशिश करने से बचना चाहेगा।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद भारत को महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम किसी भी हाल में हांगकांग के खिलाफ मैच में जीत हासिल करना चाहेगी।

एशिया कप में आगाज से पहले शिखर धवन अपने फैमली के साथ दुबई में लंच करते हुए दिखाई दिए हैं ।गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धवन कोई खास परफॉर्म नहीं कर पाए थे। ऐसे में एशिया कप में धवन पर बेहतरीन परफॉर्मंस करने का दबाव होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें