रनों से रंजिश तक: ये रही भारत-पाकिस्तान के बीच हुई 5 भिड़ंतें

Updated: Sat, Sep 13 2025 15:33 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता हमेशा से रोमांच और तनाव से भरी रही है। कई बार मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गरमा-गरमी देखने को मिली है। ऐसे मेें दुबई में रविवार को होने वाले एशिया कप मैच में भी खिलाड़ियों के बीच गर्मी दिख जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। आइए इस मैच से पहले नज़र डालते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर हुए कुछ मशहूर झगड़ों पर।

5. जावेद मियांदाद बनाम किरण मोरे

1992 वर्ल्ड कप में सिडनी के मैच के दौरान जावेद मियांदाद किरण मोरे की लगातार अपीलों से परेशान हो गए। गुस्से में आकर मियांदाद ने मोरे की कूद-फांद की नकल करनी शुरू कर दी। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और हालात हाथापाई तक पहुंच गए। बाद में मियांदाद ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए उस पल को हीट ऑफ द मूमेंट कहकर मामला खत्म किया। बता दें कि उस मैच में पाकिस्तान को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

4. गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी

2007 में कानपुर में हुए वनडे मैच में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी भिड़ गए। अफरीदी रन लुटा रहे थे और जब गंभीर ने चौका लगाया तो उन्होंने ताना कसा। अगली ही गेंद पर रन लेते समय दोनों आमने-सामने आ गए और बहस इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। इसके बाद अफरीदी पर मैच फीस का 95% और गंभीर पर 65% जुर्माना लगाया गया।

3. गौतम गंभीर बनाम कामरान अकमल

2010 एशिया कप (दांबुला) में गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच झगड़ा हुआ। हुआ यूं कि गंभीर ने एक शॉट चूकने पर खुद से कुछ कहा, लेकिन अकमल को लगा कि ये उनके लिए था। कुछ देर बाद एक अपील के दौरान दोनों में बहस छिड़ गई। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान स्थिति और बिगड़ गई, लेकिन धोनी ने गंभीर को शांत कर दिया। बाद में अकमल ने माना कि ये सिर्फ़ गलतफ़हमी थी।

2. कामरान अकमल बनाम इशांत शर्मा

2012 में बेंगलुरु में खेले गए टी-20 मैच में इशांत शर्मा और कामरान अकमल आपस में भिड़ गए। अकमल का कहना था कि रन लेते समय इशांत ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ गई और मामला गर्म हो गया। हालांकि, बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों ने तुरंत बीच-बचाव कर लिया।

1. गो होम (घर जाओ)

बेंगलुरु में 1996 के वर्ल्ड कप क्वार्टर फ़ाइनल में 288 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रहे पाकिस्तान ने तेज़ शुरुआत की। आमिर सोहेल और सईद अनवर ने भारतीय गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया। सोहेल ने एक रन प्रति गेंद से ज़्यादा की रफ़्तार से अपना अर्धशतक पूरा किया और वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर एक तेज़ चौका लगाकर जश्न मनाया। जैसे ही गेंद बाउंड्री की तरफ़ बढ़ी, सोहेल ने प्रसाद का मज़ाक उड़ाया और बल्ले से उस क्षेत्र की ओर इशारा करते हुए मानो कह रहे हों, "जाओ लेकर आओ।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद सोहेल ने अगली गेंद पर स्लैश करने की कोशिश की, लेकिन बोल्ड हो गए। अब प्रसाद की बारी थी और गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद इशारों में कहा कि "घर जाओ।" भारत ने एक ऐसा मैच जीता जो विवादास्पद भी रहा क्योंकि टॉस से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम कंधे की चोट के कारण मैच से हट गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें