IND vs SA 1st Test: रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका, धोनी समेत कई दिग्गजों के टूट सकते हैं रिकॉर्ड

Updated: Fri, Dec 22 2023 13:28 IST
Image Source: Google

India vs South Africa 1st Test Stats Preview: भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) से दो टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत होगी। सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन और दूसरा 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। सेंचुरियन टेस्ट में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आइए जानते हैं। 

धोनी को पछाड़ने का मौका

रोहित शर्मा अगर 2 छक्के जड़ देते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। धोनी के नाम इस फॉर्मेट में 78 छक्के दर्ज हैं, वहीं रोहित 77 छक्के जड़ चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

इसके अलावा भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए रोहित को 195 रनों की जरुरत है। गांगुली ने 421 मैच की 485 पारी में 18433 रन बनाए हैं, वहीं रोहित 462 मैच की 482 पारियों में 18239 रन बना चुके हैं।

अश्विन के 500 टेस्ट विकेट

रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 11 विकेट की दरकार हैं। अश्विन ने 94 टेस्ट की 178 पारियों में 489 विकेट लिए हैं। भारत के लिए टेस्ट में सिर्फ अनिल कुंबले ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

 

रविंद्र जडेजा के 550 विकेट

रविंद्र जडेजा अगर 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जवागल श्रीनाथ को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे। श्रीनाथ ने अपने करियर में 296 मैच की 348 पारियों में 551 विकेट लिए थे। वहीं जडेजा अभी तक 330 मैच की 381 पारियों में 548 विकेट ले चुके हैं।

रबाडा के 500 विकेट

Also Read: Live Score

कागिसो रबाडा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की जरुरत है। साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 6 ही गेंदबाजों ने यह मुकाम हासिल किया है। जिसमें शॉन पोलाक, डेल स्टेन, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड, जैक कैलिस और मोर्ने मोर्केल का नाम शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें