बद से बदतर! अब तो पार्ट टाइम बॉलर को भी नहीं खेल पा रहे हैं Rohit Sharma; देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 23 2024 11:40 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आलम ये है कि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक दो टेस्ट की तीन पारियों में सिर्फ 19 रन ही बना पाए हैं। इसी बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर इंडियन फैंस तो अपना सिर ही पकड़ लेंगे।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए पार्ट टाइम बॉलर देवदत्त पडिक्कल के सामने संघर्ष करते दिखे हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। रोहित अब नेट्स में वो भी पार्ट टाइम बॉलर के सामने संघर्ष कर रहे हैं जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो। यही वजह है सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस रोहित की जमकर क्लास लगा रहे हैं।

बद से बदतर हो गई हिटमैन की फॉर्म

आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में रोहित के बैट से रन नहीं आए हैं। आलम ये है कि उन्होंने पिछली 13 पारी पहले अपना आखिरी टेस्ट हंड्रेड लगाया था जो कि घरेलू कंडीशन में 7 मार्च, 2024 को धर्मशाला के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिला था।

इसके बाद से वो दोबारा ऐसा नहीं कर पाए हैं। इतना ही नहीं, टेंशन तो आपको ये जानकर होगी कि रोहित के बैट से इस दौरान सिर्फ एक ही अर्धशतकीय पारी आई है जो कि उन्होंने 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में बनाई थी। उसके बाद से रोहित ने 0, 8, 18, 11, 3, 6, और सिर्फ 10 रनों की पारी खेली है। यही वजह है हिटमैन की मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के लिए मुश्किलों की वजह बन चुकी है।

1-1 की बराबरी पर खड़ी है BGT सीरीज

बात करें अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तो पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी की हुई है। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने एडिलेड में शानदार वापसी की और 10 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद गाबा टेस्ट बारिश के कारण काफी बाधित रहा जिस वजह से वो ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा और फिर पांचवां टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से होगा। ये दोनों मुकाबलें ही सीरीज का रिजल्ट डिसाइड करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें