कोहली औऱ रहाणे ने भारत को दिलाई 403 रन की बढ़त

Updated: Sat, Dec 05 2015 17:25 IST

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (तीसरा दिन): मैच रिपॉर्ट

भारत (दूसरी पारी): तीसरे दिन भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी शुरु की तो भारत के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं शिखर धवन भी कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 21 रन ही बना सके। रोहित शर्मा एक बार फिर असफल रहे और मॉर्नी मार्कल की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस पूरे सीरीज में रोहित फॉर्म की तलाश में भटकते रहे।

भारत के तरफ से पुजारा ने 28 रन का योगदान दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली औऱ रहाणे ने भारत की पारी को संभला और टीम के बढ़त को 400 के पार ले जाने में खास भूमिका निभाई। कोहली 83 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं रहाणे 52 रन पर नाबाद हैं । तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 4 विकेट खोकर 190 रन बना लिए थे। साउथ अफ्रीका के तरफ से तेज गेंदबाज मॉर्नी मॉर्कल ने 3 विकेट झटके तो 1 विकेट स्पिनर इमरान ताहिर को मिला। भारत ने अबतक 403 रन की बढ़त बना ली है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें