India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच में बन सकते हैं ये 5 महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Aug 13 2019 16:27 IST
India vs West Indies (CRICKETNMORE)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 14 अगस्त को पॉर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर 3 मैचों की वनडे सीरिज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला जहां बारिश के कारण रद्द हो गया था तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत ने जीता था। ऐसे में तीसरा मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होगा क्योंकि इस मैच में ना सिर्फ दोनों ही टीमें जबरदस्त खेल दिखाएंगी बल्कि इस मैच में कई रिकॉर्ड बनने वाले है।

जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 238 वनडे मैचों की 229 पारियों में कुल 96 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। जिसमें 42 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने भी अपने वनडे करियर में 96 बार ये कारनामा किया है,जिसमें 19 शतक औऱ 77 अर्धशतक उन्होंने बनाए। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरें वनडे में अगर शतक या अर्धशतक जड़ देते है तो वह वनडे में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन पारी खेलने के मामले में जयवर्धने को पछाड़कर पांचवे नंबर पर पहुँच जाएंगे।

कोहली के निशाने पर रैना का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 छक्के लगाते ही कोहली वनडे में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुँच जाएंगे। कोहली ने अभी तक अपने वनडे करियर में 119 छक्के लगाए है तो वहीं रैना के नाम 120 छक्के दर्ज है।

 

रोहित शर्मा के बतौर ओपनर 300 छक्के

रोहित शर्मा एक छक्का लगाते ही इंटरनेशनल करियर में बतौर ओपनर 300 छक्का पूरा कर लेंगे। हिटमैन ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय ओपनर बन जाएंगे। रोहित ने अभी तक तीनों फॉरमेट में बतौर ओपनर कुल 299 छक्के जमाये है। इंटरनेशनल करियर में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने कुल 522 छक्के लगाने का कारनामा किया है।

युवराज सिंह को पीछे छोड़ेंगे रोहित शर्मा

युवराज सिंह ने वनडे में 8701 रन बनाए है तो वहीं रोहित शर्मा के नाम वनडे करियर में 8676 रन दर्ज है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 रन बनाते ही रोहित शर्मा युवराज सिंह पीछे छोड़ देंगे।

कुलदीप यादव बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

भारत के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने अभी तक 53 वनडे मैचों में कुल 96 विकेट चटकाए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लेते ही वह वनडे में भारत के तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 56 मैचों में 100 विकेट लेकर अपने नाम किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें