ऐतिहासिक कानपुर टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया, अश्विन ने किया कमाल

Updated: Mon, Sep 26 2016 13:06 IST
ऐतिहासिक कानपुर टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया, अश्विन ()

कानपुर, 26 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए अपने 500वें टेस्ट में सोमवार को न्यूजीलैंड को 197 रनों से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 434 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड टीम सभी विकट गवांते हुए 87.3 ओवरों में 236 रन ही बना पाई।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका, बड़ा खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर

कीवी टीम की ओर से ल्यूक रोंची ने सबसे अधिक 80 रन बनाए जबकि मिशेल सेंटनर ने 71 रनों का योगदान दिया।

आयरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने रचा अनोखा इतिहास, साउथ अफ्रीका की जीत

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट लिए। वह 200 विकेट लेने वाले टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मील के पत्थर को छूने वाले वह सबसे तेज भारतीय हैं।

इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट मैच 30 सितम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें