भारत की वनडे टीम में अब इन पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल

Updated: Fri, Sep 29 2017 22:20 IST

भारतीय टीम इन दिनों युवा खिलाड़ियों से भरी पड़ी है और हर एक युवा खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस कर रहा है। भारतीय टीम मैनेजमेंट अब वर्ल्ड कप 2019 की तैयारी को देखते हुए खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है।  ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

वर्तमान भारतीय टीम में धोनी और केदार जाधव के अलावा कोई भी दूसरा ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसकी उम्र 30 पार कर चुकी है। ऐसे में हम बात करते हैं ऐसे पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के बारे में जिनकी वापसी अब मुश्किल ही है।

 

इशांत शर्मा (वापसी नहीं होगी)
अपने करियर के शुरूआत में इशांत शर्मा ने गजब का परफॉर्मेंस किया था लेकिन धीरे - धीरे इशांत शर्मा अपनी चमक खोते चले गए। इशांत शर्मा ने अपने करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस किए हैं लेकिन चोट की वजह और लगातार खराब परफॉर्मेंस के कारण वो अपनी जगह भारतीय टीम से खोते चले गए। इशांत शर्मा की अब वनडे टीम में वापसी ना के बराबर है। ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

इशांत शर्मा ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से इशांत भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इशांत शर्मा ने वनडे करियर में 80 मैच में केवल 115 विकेट ही ले पाए हैं।

 

सुरेश रैना (80-20 चांस)
सुरेश रैना के लिए अब भारतीय टीम में जगह बना पाना मुश्किल है। सुरेश रेना की जगह टीम में मनीष पांडे और केदार जाधव जैसे बल्लेबाज ने टीम में ले रखी है। रैना ने अपने करियर में बल्लेबाजी के साथ - साथ फील्डिंग में भी कमाल किया है। वर्तमान में भारतीय टीम में मीडिल ऑर्डर पर कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने रैना की जगह ले रखी है।  ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

केएल राहुल, केदार जाधव और मनीष पांडे अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं। ऐसे में रैना की जगह भारतीय टीम में नहीं बन पा रही है। सुरेश रैना ने अपने वनडे करियर में 223 मैच खेले और 5568 रन बनाए हैं। 

 

हरभजन सिंह (वापसी नहीं होगी)
अब ये मान कर चलना चाहिए कि हरभजन सिंह का करियर इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी तरह से खत्म हो चुका है। एक समय भारत के स्पिन गेंदबाजी की कमाम अपने कंधे पर रखने वाले हरभजन सिंह ने भारत के लिए कई मैचों में कमाल किया है।  ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

लेकिन अश्विन, जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के आने से भज्जी की वापसी अधर में लटक गई है।

 

गौतम गंभीर (नहीं होगी वापसी)
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की वापसी भी अब वनडे टीम में मुश्किल है। भारतीय टीम में ओपनर के तौर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी मौजूद हैं जो कमाल की बल्लेबाजी करती है।  ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

वहीं दूसरी ओर केएल राहुल और रहाणे भी ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं। ऐसे अब ये मान लेना चाहिए कि गंभीर की वनडे टीम में वापसी शायद ही कभी हो।

 

युवराज सिंह (80-20 चांस)
भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम युवराज सिंह है। युवराज सिंह का करियर भी उनके फिटनेस को देखते हुए अधर में लटक गई है। देखना होगा कि क्या युवी अपनी फिटनेस को पास सकेगें। युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट में अपने खेल से कई यागदार परफॉर्मेंस दिए हैं। फैन्स अभी भी युवराज सिंह को टीम में देखना चाहते हैं। ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

लेकिन फिटनेस युवी के लिए सबसे बड़ा प्राब्लम है। युवराज सिंह ने अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। लेकिन इसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। अब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। यदि युवराज का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी नहीं होता है तो ये मान लेना चाहिए कि युवी का भी इंटरनेशनल क्रिकेट समाप्त हो गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें