BREAKING: ऑस्ट्रेलिया टी-20 और टेस्ट सीरीज से बाहर होगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, खुद बताई वजह

Updated: Tue, Oct 23 2018 12:35 IST
Twitter

23 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज से बाहर होना लगभग पक्का माना जा रहा है। उनकी इस चोट को ठीक होने में कम से कम 7 सप्ताह का समय लगेगा। 

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत तीन टी-20 मैचों की सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर औऱ तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 जनवरी से होगी।  

इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत में शार्दुल ने कहा, “ अगर मैं पूरी कोशिश भी करता हूं, फिर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट (14 दिसंबर) से पहले पूरा फिट नहीं हो पाउंगा। मेरी नजरें वनडे में टीम में वापसी करने पर हैं। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

बता दें के हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू चेस्ट मैच में सिर्फ 10 गेंद फेंकने के बाद शार्दुल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए औऱ उनकी जगह उमेश यादव को मौका मिला। 

शार्दुल ने अब तक भारत के लिए एक टेस्ट, 5 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें