देखें IPL 2018 की सभी आठ टीमें, खिलाड़ी और उनका अब तक का रिकॉर्ड
आईपीएल 2018 की शुरुआत में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। आइए जानते हैं इस सीजन में शामिल हो रही आठ टीमों के सभी खिलाड़ी और और उनके पुराने रिकॉर्ड्स के बारे में।
चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल के इतिहास की चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीम मानी जाती है। चेन्नई ने लगातार 8 सीजन तक 2008 से 2015 तक आईपीएल के नॉकआउट दौर में जगह बनाई थी, जिसमें दो बार साल 2010 और 2011 में चैंपियन बनी।
टीम: महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रुपए), सुरेश रैना (11 करोड़ रुपए), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रुपए), केदार जाधव (7.8 करोड़ रुपए), ड्वेन ब्रावो (6.4 करोड़ रुपए), कर्ण शर्मा (5 करोड़ रुपए), शेन वॉटसन (4 करोड़ रुपए), शार्दुल ठाकुर (2.6 करोड़ रुपए), अंबाती रायडू (2.2 करोड़ रुपए), मुरली विजय (2 करोड़ रुपए), हरभजन सिंह (2 करोड़ रुपए), फाफ डू प्लेसिस (1.6 करोड़ रुपए), मार्क वुड (1.5 करोड़ रुपए), सैम बिलिग्स (1 करोड़ रुपए), मोहम्मद इमरान ताहिर (1 करोड़ रुपए), दीपक चहर (80 लाख रुपए), लुंगिसानी नगिडी (50 लाख रुपए), के.एम. आसिफ (40 लाख), क्षितिज शर्मा (20 लाख रुपए), मोनू सिंह (20 लाख रुपए), जगदीसन नारायण (20 लाख रुपए), ध्रुव शोर्या (20 लाख रुपए), कनिष्क सेठ (20 लाख रुपए) , चैतन्य बिश्नोई (20 लाख रुपए)
दिल्ली डेयरडेविल्स
पिछले 10 सालों में दिल्ली की टीम ने तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई जबकि 7 बार उसका सफर सिर्फ लीग स्टेज में ही खत्म हो गया।
टीम: रिषभ पंत (15 करोड़ रुपए), क्रिस मॉरिस (11 करोड़ रुपए), श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रुपए), ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़ रुपए), कागिसो रबाजा (4.2 करोड़ रुपए), अमित मिश्रा (4 करोड़ रुपए), विजय शंकर (3.2 करोड़ रुपए), शाहबाज नदीम (3.2 करोड़ रुपए), राहुल तेवतिया (3 करोड़ रुपए), मोहम्मद शमी (3 करोड़ रुपए), गौतम गंभीर (2.8 करोड़ रुपए), ट्रेंट बोल्ट (2.2 करोड़ रुपए) ), कॉलिन मुनरो (1.9 करोड़ रुपए), जेसन रॉय (1.5 करोड़ रुपए), डैनियल क्रिश्चियन (1.5 करोड़ रुपए), नमन ओझा (1.4 करोड़ रुपए), पृथ्वी शॉ (1.2 करोड़ रुपए), गुरकीरत सिंह (75 लाख रुपए), आवेश खान (70 लाख रुपए), अभिषेक शर्मा (55 लाख रुपए), जयंत यादव (50 लाख रुपए), संदीप लामिचने (20 लाख रुपए), सयन घोष (20 लाख रुपए), हर्षल पटेल (20 लाख रुपए), मंजोत कालरा 20 लाख रुपए)
मुंबई इंडियंस
आईपीएल में सबसे ज्यादा तीन बार मुंबई की टीम चैंपियन बनी है। रोहित की कप्तानी में टीम ने साल 2013, 2015 और 2017 में चैंपियन बनी। वहीं 4 बार प्लेऑफ खेला और 3 बार लीग राउंड तक ही सफर तय किया।
टीम: रोहित शर्मा (15 करोड़ रुपए), हार्दिक पांड्या (11 करोड़ रुपए), जसप्रीत बूमराह (7 करोड़ रुपए), कृणल पांड्या (8.8 करोड़ रुपए), ईशान किशन (6.2 करोड़ रुपए), काइरोन पोलार्ड (रु। 5.4 करोड़ रुपए), पैट कमिंस (5.4 करोड़ रुपए), एविन लुईस (3.8 करोड़ रुपए), सूर्यकुमार यादव (3.2 करोड़ रुपए), मुस्तफिजुर रहमान (2.2 करोड़ रुपए), बेन कटिंग (2.2 करोड़ रुपए), राहुल चहर (1.9 करोड़ रुपए), प्रदीप संगवान (1.5 करोड़ रुपए), जीन पॉल ड्यूमिनी (1 करोड़ रुपए), सौरभ तिवारी (80 लाख रुपए), ताजींदर ढिल्लों (55 लाख रुपए), अकीला धनंजय (50 रुपए), सिद्देश लाड (20 लाख रुपए), आदित्य तारे (20 लाख रुपए), मयंक मार्कंदे (20 लाख रुपए), अनुकुल रॉय (20 लाख रुपए), शरद लुम्बा (20 लाख रुपए), मोहसीन खान (20 लाख रुपए) , एमडी निधेष (20 लाख रुपए), एमडी दिनेशन (20 लाख रुपए), मिचेल मैकलेग्घन
कोलकाता नाइट राइडर्स
पिछले 10 सीजन में केकेआर की टीम ने पांच बार प्लेऑफ में जगह बनाई है जबकि 5 बार लीग राउंड से बाहर हुई है। साल 2012 और 2014 में टीम चैंपियन रही।
टीम: सुनील नारायण (12.5 करोड़ रुपए), आंद्रे रसेल (8.5 करोड़ रुपए), क्रिस लिन (9.6 करोड़ रुपए), दिनेश कार्तिक (7.4 करोड़ रुपए), रॉबिन उथप्पा (6.4 करोड़ रुपए), कुलदीप यादव (5.8 करोड़ रुपए), पीयूष चावला (4.2 करोड़ रुपए), नीतीश राणा (3.4 करोड़ रुपए), कमलेश नागरकोटी (3.2 करोड़ रुपए), शिवम मावी (3 करोड़ रुपए), मिचेल जॉनसन (2 करोड़ रुपए) , रुमानु सिंह (रुपए 80 लाख), कैमरन डेल्पोर्ट (30 लाख), जवन सियरलेस (30 लाख), इशांक जग्गी (20 लाख रुपए), शुभमन गिल (1.8 करोड़ रुपए), विनय कुमार (1 करोड़ रुपए) अपूर्व वानखेड़े (20 लाख रुपए), टॉम कर्रेन
राजस्थान रॉयल्स
दो साल का बैन लगने के कारण राजस्थान की टीन ने अब तक सिर्फ 8 सीजन खेले हैं। जिसमें तीन बार टीम प्लेऑफ तक पहुंची और पांच बार लीग स्टेज से ही बाहर हुई है। आईपीएल 2008 में पहला खिताब राजस्थान ने ही जीता था।
टीम: बेन स्टोक्स (12.5 करोड़ रुपए), जयदेव उनादकट (11.5 करोड़ रुपए), संजू सैमसन (8 करोड़ रुपए), जोफरा आर्चर (7.2 करोड़ रुपए), गोथम कृष्णप्पा (6.2 करोड़ रुपए) , जॉस बटलर (4.4 करोड़ रुपए), अजिंक्या रहाणे (4 करोड़ रुपए), डार्सी शॉर्ट (4 करोड़ रुपए), राहुल त्रिपाठी (3.4 करोड़ रुपए), धवल कुलकर्णी (75 लाख रुपए), ज़हीर खान पंक (60 लाख रुपए), बेन लॉफलिन (50 लाख रुपए।), दुष्मंथा चमीरा (50 लाख रुपए), स्टुअर्ट बिन्नी (50 लाख रुपए), आर्यमन विक्रम बिरला (30 लाख रुपए), अनुरीत सिंह कथुरिया (30 लाख रुपए), प्रशांत चोपड़ा (20 लाख रुपए), अंकित शर्मा (20 लाख रुपए), मिथुन एस (20 लाख रुपए), श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपए), जतिन सक्सेना (20 लाख रुपए), महिपाल लॉमर (20 लाख रुपए), हेनरिक क्लासेन ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
स्टार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी की टीम अब तक के 10 सीजन में 5 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, जिसमें तीन बार फाइनल में उसे हार मिली है।
टीम: विराट कोहली (17 करोड़ रुपए), एबी डी विलियर्स (11 करोड़ रुपए), सरफराज खान (3 करोड़ रुपए), क्रिस वोक्स (7.4 करोड़ रुपए), यजवेन्द्र चहल (6 करोड़ रुपए), उमेश यादव (4.2 करोड़ रुपए), ब्रैंडन मैकुलम (3.6 करोड़ रुपए), वाशिंगटन सुंदर (3.2 करोड़ रुपए), नवदीप सैनी (3 करोड़ रुपए), क्विंटन डी कॉक (2.8 करोड़ रुपए), मोहम्मद सिराज (2.6 करोड़ रुपए), कॉलिन डी ग्रैंडहोम ( 2.2 करोड़ रुपए), मुरगन अश्विन (2.2 करोड़ रुपए), नाथन कल्टर-नाइल (2.2 करोड़ रुपए), पार्थिव पटेल (1.7 करोड़ रुपए), मोईन अली (1.7 करोड़ रुपए), मनदीप सिंह (1.4 रुपए), मनन वोहरा (1.1 करोड़ रुपए), टिम साउदी (1 करोड़ रुपए), पवन नेगी (1 करोड़ रुपए), कुलवंत खेजरोलिया (85 लाख रुपए), अनिकेत चौधरी (30 लाख रुपए), अनिरुद्ध जोशी (20 लाख रुपए), पवन देशपांडे (20 रुपए लाख)
सनराइजर्स हैदराबाद
डेक्कन चार्जर्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद साल 2013 में आईपीएल का हिस्सा बनी। सिर्फ 5 सीजन खेलने वाली हैदराबाद का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है वह तीन बार प्लेऑफ में पहुंची है। साल 2016 में वॉर्नर की कप्तानी में टीम चैंपियन भी बनी।
टीम: भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रुपए), मनीष पांडे (11 करोड़ रुपए), राशिद खान (9 करोड़ रुपए), शिखर धवन (5.2 करोड़ रुपए), रिद्धिमान साहा (5 करोड़ रुपए) , केन विलियमसन (3 करोड़ रुपए), संदीप शर्मा (3 करोड़ रुपए), शाकिब अल हसन (2 करोड़ रुपए), एलेक्स हेल्स (2 करोड़ रुपए), कार्लोस ब्रैथवेट (2 करोड़ रुपए), यूसुफ पठान (1.9 करोड़ रुपए), मोहम्मद नबी (1 करोड़ रुपए) , क्रिस जॉर्डन (1 करोड़ रुपए), बिली स्टेनलाके (50 लाख रुपए), सिद्धार्थ कौल (3.8 करोड़ रुपए), दीपक हुड्डा (3.6 करोड़ रुपए), सैयद खलील अहमद (3 करोड़ रुपए), श्रीवत्स गोस्वामी (1 करोड़ रुपए), बैसिल थम्पी (95 लाख रुपए), टी नटराजन (40 लाख रुपए), बिपुल शर्मा (20 लाख रुपए), मेहदी हसन (20 लाख रुपए), रिकी भुई (20 लाख रुपए), सचिन बेबी (20 लाख रुपए), तन्मय अग्रवाल (20 लाख रुपए)
किंग्स इलेवन पंजाब
आंकड़ों के हिसाब से किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के इतिहास की सबसे कमजोर टीम है। पंजाब 8 बार लीग राउंड से ही बार हो गई है, जबकि 2 बार उसने प्लेऑफ में जगह बनाई है। टीम ने साल 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था।
टीम: अक्षर पटेल (12.5 करोड़ रुपए), केएल राहुल (11 करोड़ रुपए), आर अश्विन (7.6 करोड़ रुपए), एंड्रयू टाई (7.2 करोड़ रुपए), आरोन फिंच (6.2 करोड़ रुपए), मार्कस स्टोइनिस (6.2 करोड़ रुपए) ), करुण नायर (5.6 करोड़ रुपए), मुजीब उर रहमान (4 करोड़ रुपए), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपए), अंकित सिंह राजपूत (3 करोड़ रुपए), मोहित शर्मा (2.4 करोड़ रुपए), बरिंदर सरेन (2.2 करोड़ रुपए) , क्रिस गेल (2 करोड़ रुपए), युवराज सिंह (2 करोड़ रुपए), बेन द्वारशियस (1.4 करोड़ रुपए), मयंक अग्रवाल (1 करोड़ रुपए), मनोज तिवारी (1 करोड़ रुपए), अक्षदीप नाथ (1 करोड़ रुपए), मयंक डागर (20 लाख रुपए), मंजूर दार (20 लाख रुपए), प्रदीप साहू (20 लाख रुपए)
(सौरभ शर्मा/CRICKRETNMORE)