न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

Updated: Fri, Nov 03 2017 16:42 IST
India’s Predicted XI For Second T20I vs New Zealand ()

पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारत की नजरें दूसरा टी-20 मैच में जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होंगी। वहीं न्यूजीलैंड शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में होने वाले इस मैच में वापसी करने के इरादे से उतरेगा।  दिल्ली में हुए पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहली बार मात दी थी। इस मैच से पहल भारत को टी-20 में हर बार हराने वाली मेहमान टीम को पिछले मैच में एक तरफा हार का सामना करना पड़ा था। मेजबानों की फॉर्म को देखते हुए जीत उससे दूर नहीं लग रही है लेकिन किवी टीम टी-20 की नंबर-1 टीम है और उसमें वापसी करने का पूरा माद्दा है। आइए देखते हैं दूसरे टी20 में कैसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

ओपनर्स

रोहित शर्मा

 न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 147 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज में भी शानदार शुरुआत की। रोहित ने पहले टी20 में 80 रन की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया।PHOTOS भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत 

शिखर धवन

 शिखर धवन ने पहले टी20 इंटरनेशनल में 52 गेंदों मं 80 रन की धमाकेदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मुकाबले में भी शिखर टीम को शानदार शुरुआत देने के इरादे से उतरेंगे।PHOTOS भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत 

 

मिडल ऑर्डर

विराट कोहली

 पहले टी20 में 11 गेंदों में 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद कप्तान विराट कोहली के पास दूसरे मुकाबले में इतिहस रचने का मौका है। वह इस मैच में अपने 7000 टी20 रन पूरे कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 10 रन की दरकार है।

श्रेयस अय्यर

मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कीवी टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना डेब्यू किया लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। कप्तान कोहली दूसरे मुकाबले में उन्हें ये मौका जरुर देना चाहेंगे। 

एमएस धोनी

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले मैच में 2 गेंदों में 8 रन बनाए, जिसमें एक शानदार छक्का शामिल था। फिनिशर और  विकेटकीपर की भूमिका में कोई भी फिलहाल टीम में उनकी जगह नही ले सकता।

 

ऑलराउंडर

हार्दिक पांड्या

विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जिसका वह फायदा नहीं उठा सके और पहली गेंद पर ही आउट हो गए। लेकिन इसके बाद उन्होंने फील्डिंग औऱ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने मार्टिन गुप्टिल की शानदार कैच लपकी और उसके बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन को अपना शिकार बनाया। 

अक्षर पटेल

चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन का मौका मिलने का अक्षर पटेल ने भरपूर फायदा उठाया और पहले मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं जो इस फॉर्मेट में बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। 

 

स्पिनर

वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी यजवेंद्र चहल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। पहले टी20 में सिर्फ दूसरे ही ओवर में ही उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का विकेट हासिल किया था। उन्होंने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।  

 

तेज गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार

तीसरे वनडे में कीवी बल्लेबाजों से हुई धुलाई के बाद भुवनेश्वर कुमार ने पहले टी20 में किफायती गेंदबाजी की। भुवी ने 3 ओवरों में 26 रन देकर कॉलिन मुनरो का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

जसप्रीत बुमराह

बूम-बूम बुमराह दिल्ली टी20 मुकाबले में 4 ओवर में 37 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। लेकिन डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी का कोई सानी नही है।  

मोहम्मद सिराज

आशीष नेहरा के संन्यास के बाद टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की जगह खाली हो गई है। उनकी जगह अब इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें